Close

जिले के बारे में

झारखण्ड के 24 जिलों में सिमडेगा जिला कुल जनसंख्या के मामले में 22वें स्थान पर और दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर (2001-11) के मामले में 20वें स्थान पर है। सिमडेगा जिला का लिंगानुपात 1000 है। सिमडेगा जिला में 10 प्रखण्ड हैं, जिनके नाम हैं, सिमडेगा, पाकरतांर, कुरडेग, केरसई, बोलबा, ठेठईटांगर, कोलेबिरा, जलडेगा, बांसजोर और बानो। 2011 की जनगणना के अनुसार, सिमडेगा जिला में कुल 451 गांव और 1 शहर हैं जो तीन विधानसभा क्षेत्र 59-तोरपा, 70-सिमडेगा और 71-कोलेबिरा के अंतर्गत आते हैं। 2011 की जनगणना के आंकड़े बताते हैं कि सिमडेगा जिला के कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति की आबादी का हिस्सा 7.45 प्रतिशत था जबकि अनुसूचित जनजाति का 70.78 प्रतिशत था। सिमडेगा जिला का कुल क्षेत्रफल 3761.20 वर्ग किलोमीटर है।

और पढ़ें …

WHAT'S NEW

DC Simdega
उपायुक्त, सिमडेगा श्रीमती कंचन सिंह, (भा.प्र.से.)

FIND SERVICES

  • No post to display