निर्वाचन
सिमडेगा जिला अन्तर्गत तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है, जिसमें 70-सिमडेगा (अ0ज0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत पाकरटांड़, सिमडेगा, कुरडेग, केरसई एवं पालकोट (जिला गुमला), 71-कोलेबिरा (अ0ज0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत कोलेबिरा, जलडेगा, बांसजोर, ठेठईटांगर एवं बोलबा और 59-तोरपा (अ0ज0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत बानो प्रखण्ड है। जहाँ तक संसदीय क्षेत्र का संबंध है, पूरा जिला 11-खुंटी (अ0ज0जा0) निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है।
सिमडेगा जिला अन्तर्गत दो निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (70-सिमडेगा एवं 71-कोलेबिरा)एवं छः सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (70-सिमडेगा विधानसभा अन्तर्गत पालकोट, सिमडेगा, कुरडेग एवं 71-कोलेबिरा अन्तर्गत कोलेबिरा, जलडेगा एवं ठेठईटांगर प्रखण्ड) है।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा वर्ष में दो बार मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजन किया जाता है। इसके अलावे पूरे वर्ष मतदाता सूची से संबंधित कार्य का Continuous updation चालू रहता है। संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं Continuous updation के समय योग्य मतदाता जिनका 18+ आयु पूर्ण हो चुका है वह अपने संबंधित बी0एल0ओ0, प्रखण्ड कार्यालय एवं अनुमण्डल कार्यालय में प्रपत्र 6 के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम निबंधित करवा सकते है। Offline जमा हुये प्रपत्रों को EROnet के माध्यम से लिंक सेन्टर, सिमडेगा द्वारा निष्पादन किया जाता है। इसके अतिरिक्त NVSP.in, Voterportal.eci.gov.in या प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से भी प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8‘क‘ का online प्रविष्टि किया जा सकता है।
विभाग के द्वारा जिला में DCC (1950) का अधिष्ठापन किया गया है। जिसमें चार हेल्पडेस्क मैनेजर नियुक्त है। आम नागरिकों के द्वारा निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार के सहायता या शिकायत के लिए 1950 टोलफ्री नं0 पर किसी भी समय सम्पर्क किया जाता है।
जिला निर्वाचन कार्यालय, सिमडेगा द्वारा भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड, राँची द्वारा दिये गये अधिसूचना के आलोक में लोक सभा आम चुनाव एवं विधान सभा आम चुनाव सम्पन्न करवाया जाता है।
Sl.No. | Description | File |
---|---|---|
02 | 70 सिमडेगा-बी0एल0ओ0 की अद्यतन सूची (21.09.2020) | BLO_list_70_Simdega_21.09.2020 |
01 | 71 कोलेबिरा-बी0एल0ओ0 की अद्यतन सूची | BLO_list_71_Kolebira_21.09.2020 |
डाउनलोड
हमसे संपर्क करें
जिला निर्वाचन कार्यालय
ब्लॉक ए, दूसरी मंजिल
कलेक्टरेट बिल्डिंग, सिमडेगा
संपर्क-06525225701
ईमेल:- smd_election@rediffmail[dot]com