भविष्यनिधि
परिचय:- जिला परिवहन कार्यालय सिमडेगा के भवन मेें जिला भविष्यनिधि कोषांग, सिमडेगा कार्यालय संचालित है। इस कार्यालय का पैतृक विभाग भविष्य निधि निदेशालय, (योजना-सह-वित्त विभाग ) झारखण्ड, राँची है।
प्रशासनिक संरचना:- इस कार्यालय का प्रधान जिला भविष्य निधि पदाधिकारी, सिमडेगा है, जो निदेशक, भविष्यनिधि निदेशालय, योजना -सह-वित्त विभाग, झारखण्ड, राँची के निर्देसानुसार विभागीय कार्यो का निष्पादन कार्यालय कर्मियों के माध्यम से किया जा है।
कार्यालय में किये जाने वाले कार्य:- कार्यालय में मुख्यतः दो कार्य है जो निम्नवत् है:-
- अंतिम भुगतान का कार्य:- जिले में कार्यरत राजपत्रित एवं अराजपत्रित कर्मियों के सेवानिवृत उरांत सामान्य भविष्यनिधि का अंतिम भुगतान का कार्य जो निकासी व्ययन पदाधिकारी के आॅनलाईन आवेदन के उपरांत किया जाता है।
- लेखा पर्ची निर्गत:- राजपत्रित एवं अराजपत्रित कर्मियों का लेखा पर्ची निर्गत करने का कार्य पूर्व किया जाता था परंतु अव पूर्णरूपेन आॅनलाईन कर दिया गया है, जिसे कर्मचारी सेवा पोर्टल, झारखण्ड में देखा जा सकता है।
जिसका वेवसाईट लिंक:-
http://10.92.194.10/emp/ and https://jkuber.jharkhand.gov.in/emp/