बंद करे

समाज कल्याण

विभाग का नाम – जिला समाज कल्याण।
समाहरणालय के भूतल पर अवस्थित है।

विभाग द्वारा संचालित योजना का नाम:

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना।

  • झारखण्ड राज्य अन्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के कन्या को विवाह के अवसर पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत रु0 30000.00 (तीस हजार रुपये) आर्थिक सहायता कन्या के बचत खाता में प्रदान की जाती है।
  • इस योजना अन्तर्गत परिवार अंत्योदय, अन्न योजना कार्ड (पीला रंग का राशन कार्ड) पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ (गुलाबी रंग का राशन कार्ड) ज्ञ.वपस राशन कार्ड (सफेद रंग का राशन कार्ड) कार्ड धारी परिवारों के कन्याओं का नाम ततदाता सूची में दर्ज हो।
  • विवाह निबंधन प्रमाण-पत्र उपलब्ध हो।
  • कन्या का आधार-कार्ड उपलब्ध हो।
  • पुनर्विवाह का मामला नहीं हो, किंतु विधवा विवाह के लिए अनुमान्य।
  • विवाह के 01 वर्ष के अन्दर आवेदन देना अनिवार्य होगा।

मुख्यमंत्री सुकन्या योजना।

  • इस योजना अन्तर्गत परिवार अंत्योदय, अन्न योजना कार्ड (पीला रंग का राशन कार्ड) पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ (गुलाबी रंग का राशन कार्ड) ज्ञ.वपस राशन कार्ड (सफेद रंग का राशन कार्ड) राशन कार्ड धारी परिवार के दो बालिकाओं/युवतियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।
  • इस योजनन्तर्गत जन्म से दो वर्ष तक की बालिका के माता के खाते में रु0 5000, कक्षा-प् में नामांकन कराने पर, कक्षा-ट उर्तीण करने पर, कक्षा-टप्प्प् उर्तीण करने पर, कक्षा-ग् उर्तीण करने पर तथा कक्षा-ग्प्प् उर्तीण करने पर 5000-5000 की राशि बालिकाओं के खाते में देय होगी।
  • 18-20 वर्ष की आयु पूरी करने तथा मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर रु0 10,000 की आर्थिक सहायता उनके खाते में प्रदान की जा रही है।

प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना।

  • भारत के बहुसंख्यक महिलाओं का कुपोषण से प्रभावित रहने के कारण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के आलोक में केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना के योजना के अन्तर्गत दिनांक 01.01.2017 के बाद प्रथम बार गर्भवती एवं प्रसूति महिला को 5000 रु॰ की राशि 3 किश्तों में दी जाती है।
किस्त राशि अर्हता
प्रथम 1000/- गर्भावस्था का पंजीकरण
द्वितीय 2000/- प्रथम ANC करने पर (6 माह की गर्भावस्था के बाद दावा किया जा सकता है)
तृतीय 2000/- 1. बच्चे के जन्म का पंजीकरण
2. बच्चा BCG, OPB, DPT तथा Hepatitis-B या उसके समकक्ष का प्रथम चक्र की खुराक प्राप्त कर लिया हो

दिब्यांग ब्यक्ति हेतु विशेष यंत्र।

  • 40 प्रतिशत से अधिक दिब्यांगता प्रमाण पत्र होने एवं डाक्टर के परामर्श पर यंत्र उपलब्ध कराया जा है।
  • समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना अन्तर्गत 02 पदो पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है।

1. जिला योजना समन्वयक
2. योजना सहायक।